मैनपुरी के DM बोले- जिले में स्थिति नियंत्रण में, एक महीने में ऑक्सीजन प्लांट लगने की उम्मीद
एबीपी गंगा पर DM e-कॉन्क्लेव में मैनपुरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह जुड़े. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. मैनपुरी में कभी ऑक्सीजन की कमी नहीं रही, नोएडा प्लांट से भी हमने मदद ली.
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पांच टीमें जिले में काम कर रही हैं. ग्रामीण और शहरी इलाकों में यह टीमें ट्रैकिंग और ट्रेसिंग का काम कर रही हैं. इसके साथ ही यह निगरानी समितियां लोगों को मेडिकल किट भी उपलब्ध करवा रही हैं.
जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट- डीएम
तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिए हैं कि बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं. इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. हमारी पहली प्राथमिकता ऑक्सीजन का प्लांट है. उम्मीद है कि अगले एक महीने में ऑक्सीजन प्लांट लग जाएगा. कालाबाजारी पर हमने सख्ती की है. अस्पताल, दवा और ऑक्सीजन को लेकर स्थिति हमेशा नियंत्रण में रही है. हमें लोकल स्तर से भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है, कोई भी दिक्कत आएगी तो हम टीम वर्क से निपटने के लिए तैयार हैं.
हम कोविड और नॉन कोविड दोनों तरह के मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में कर रहे हैं. हम कंट्रोल रूप पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारी औचक रूप से कंट्रोल रूम की चेकिंग कर रहे हैं. अभी तक एक भी बार ऐसा नहीं हुआ कि फोन ना उठा हो. मैनपुरी में कोई भी कोरोना का प्राइवेट अस्पताल नहीं है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही 18 साल से ऊपर वालों जिले में वैक्सीन लगने लगेगी.