दून में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 पार , जानिए कहा कहा बने नए कंटेनमेंट जोन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम की कवायद कंटेनमेंट जोन में भी नजर आ रही है। जहां-जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां अब तत्काल कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। यही कारण है कि दून में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 पार कर गई है। इसमें से 50 फीसद से अधिक कंटेनमेंट जोन दून शहर में बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, रविवार को देहरादून जिले में 11 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। वहीं, दूसरी तरफ नौ कंटेनमेंट जोन भी समाप्त किए गए। अब जिले में 102 कंटेनमेंट जोन शेष हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन बनाने पर भी अधिक ध्यान दिया जा रहा है। ताकि जहां संक्रमण अधिक है, उसे वहीं तक सीमित कर दिया जाए। ऐसे क्षेत्रों में कम्युनिटी सर्विलांस भी तेज किया जा रहा है। कुछ दिन पहले तक कंटेनमेंट जोन बनने के मुकाबले समाप्ति की संख्या कम थी। अब पुराने कंटेनमेंट जोन भी तेजी से समाप्त हो रहे हैं।