Mon. Nov 25th, 2024

SLC ने प्लेयर्स की सैलरी में से 35% कटौती की; कप्तान करुणारत्ने, मैथ्यूज समेत सीनियर क्रिकेटर्स ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना किया

श्रीलंका क्रिकेट में सैलरी में कटौती को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ दिन पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने प्लेयर्स की सैलरी में 35% कटौती करने का फैसला लिया था। अब कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल और दिनेश चांदीमल समेत कई सीनियर क्रिकेटर्स ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया है।

अब इससे बांग्लादेश दौरे को लेकर भी सस्पेंस बन गया है। टीम को 23 मई से बांग्लादेश से 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा को सबसे ज्यादा फायदा होगा। बोर्ड ने उन्हें टॉप कैटेगरी में रखा है। इन दोनों खिलाड़ियों की एक महीने की सैलरी करीब 73 लाख रुपए होगी।

मैथ्यूज की सैलरी में 36 लाख रुपए की कटौती
वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर मैथ्यूज की सैलरी से 36 लाख रुपए की कटौती की जाएगी। पहले उनकी सैलरी करीब 95 लाख रुपए थी। नए कॉन्ट्रैक्ट में यह घटकर करीब 59 लाख रुपए रह जाएगी। अगले महीने मैथ्यूज 34 साल के भी हो जाएंगे। ऐसे में बोर्ड लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने पर विचार कर रहा है।

कप्तान करुणारत्ने की सैलरी में भी कटौती की गई
शानदार फॉर्म में चल रहे करुणारत्ने की भी सैलरी में 22 लाख रुपए की कटौती की जाएगी। उन्होंने इसी साल जनवरी में वांडरर्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 3 पारियों में 427 रन बनाए थे।

इन प्रदर्शन के बाद करुणारत्ने को उम्मीद थी कि उन्हें बोर्ड की ओर से कुछ राहत दी जाएगी। पर ऐसा नहीं हुआ। नए कॉन्ट्रैक्ट में करुणारत्ने की सैलरी 73 लाख रुपए से करीब 51 लाख रुपए कर दी गई है।

लकमल और गुनातिलेके को भी होगा नुकसान
तेज गेंदबाज लकमल को भी सेकंड कैटेगरी में भेज दिया गया है। उनकी सैलरी में करीब 33 लाख रुपए की कटौती की जाएगी। उन्हें पहले 73 लाख रुपए मिल रहे थे। दानुष्का गुनातिलेके को डिमोशन कर सबसे लास्ट कैटेगरी में भेज दिया गया है। नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उनकी नई सैलरी करीब 22 लाख रुपए होगी। पिछले कुछ समय में श्रीलंका के लिए टेस्ट में गुनातिलेके एक शानदार बैट्समैन के तौर पर उभरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *