Mon. Nov 25th, 2024

बार्सिलोना ने चेल्सी को 4-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया; मेन्स और वुमन्स दोनों कैटेगरी में ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी

बार्सिलोना ने पहली बार UEFA वुमन्स चैंपियन्स लीग के खिताब पर कब्जा जमाया है। रविवार रात स्वीडन के गोथेनबर्ग में खेले गए फाइनल में बार्सिलोना ने चेल्सी को 4-0 से हराया। बार्सिलोना ने ये चारों गोल पहले हाफ में दागे। टीम इससे पहले दो साल पहले भी फाइनल में पहुंची थी। तब उसे लियोन ने 4-1 से हराया था।

2016 से 2020 तक लगातार 5 खिताब जीतने वाली लियोन टीम को इस बार क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही बार्सिलोना टीम मेन्स और वुमन्स दोनों कैटेगरी में चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई। बार्सिलोना मेन्स टीम 1992, 2006, 2009, 2011 और 2015 में 5 बार ये टाइटल जीत चुकी है।

जीत के बाद खुश बार्सिलोना टीम।
हार से निराश चेल्सी की टीम।

शुरुआत से ही चेल्सी की टीम बैकफुट पर रही
चेल्सी की टीम मैच के शुरुआत से ही बैकफुट पर रही। मैच के 14वें मिनट तक चेल्सी 2-0 से पीछे हो गई। पहले कुछ सेकंड में ही बार्सिलोना टीम ने काउंटर अटैक किया। लिके मार्टेस के शॉट को ल्यूपोल्ज ने किर्बी की मदद से गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 14वें मिनट में एलेक्सिया पुटेलस ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

20वें मिनट में बोनमती ने गोलकीपर एन-कैटरिन बर्जर को चकमा देते हुए बार्सिलोना के लिए तीसरा गोल किया। वहीं 36वें मिनट में ग्राहम हेन्सन ने टीम के लिए चौथ गोल दागा। दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका। इस तरह बार्सिलोना ने 4-0 से चेल्सी को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

फाइनल मैच के 20वें मिनट में बोनमती ने चेल्सी की गोलकीपर एन-कैटरिन बर्जर को चकमा देते हुए बार्सिलोना के लिए तीसरा गोल किया।

बार्सिलोना वुमन्स टीम UEFA चैम्पियंस लीग खिताब पर कब्जा जमाने वाली पहली स्पेनिश महिला क्लब टीम है। 2009/10 के बाद से 4-0 की जीत फाइनल में मिली सबसे बड़ी जीत है। हार के बाद चेल्सी की डिफेंडर मिली ब्राइट ने बीटी स्पोर्ट से कहा- यह हमारे लिए निराशाजनक है। हम खेल के शुरुआत से ही पिछड़ गए और हमने मैच में शुरुआत वैसा नहीं कर पाए जैसा हम चाहते थे।

मेन्स टीम का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा
UEFA चैम्पियंस लीग में मेन्स में मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी क बीच फाइनल मुकाबला 29 मई को पोर्ट में खेला जाएगा। सिटी ने हाल ही में प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में दोनों टीमों की ओर से 6-6 हजार फैन्स एंट्री कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *