Sat. Nov 2nd, 2024

सेंसेक्स 49,500 पॉइंट के पास, 14,900 से ऊपर गया निफ्टी; बाजार को बैंकिंग शेयरों का सपोर्ट, मेटल और फार्मा शेयरों में कमजोरी

घरेलू शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी हो रही है। मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों के इंडेक्स में भी सेंसेक्स और निफ्टी जैसी तेजी है। निफ्टी को सपोर्ट देने वाले टॉप 5 शेयरों में HDFC बैंक, ICICI बैंक, HDFC, SBI, RIL शामिल हैं। एनएसई के 11 सेक्टर इंडेक्स में से तीन- FMCG, फार्मा और मीडिया कमजोर हैं, जबकि आठ बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं।

इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों ने मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 258.15 अंक और निफ्टी 78.45 पॉइंट ऊपर खुला। इससे पहले शुक्रवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 41.75 पॉइंट ऊपर 48,732.55 पर बंद हुआ था, हालांकि निफ्टी 18.70 अंक की गिरावट के साथ 14,677.80 पर रहा था।

सन फार्मा एडवांस रिसर्च के शेयर में शुरुआती कारोबार में करीब 8% का उछाल आया था। लेकिन दोपहर एक बजे यह सिर्फ दो पर्सेंट की मजबूती दिखा रहा था। दिग्गज IT सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर फर्म क्वीक हील का शेयर 13% से ऊपर चल रहा है। कंपनी ने शनिवार को शानदार तिमाही नतीजों का ऐलान किया था।

52 वीक हाई पर गए शेयर

निफ्टी में शामिल UPL (5.45%*) के शेयर आज फिर 52 वीक हाई पर गए हैं। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों ने अपर सर्किट टच कर लिया था। कंपनी का तिमाही प्रॉफिट दिसंबर क्वॉर्टर के मुकाबले लगभग एक चौथाई बढ़ा है जबकि पिछले मार्च क्वॉर्टर से दोगुना हो गया है।

आज 52 वीक हाई पर गए टॉप 5 शेयरों में UPL के अलावा GE शिपिंग (5.80%*), HFCL (5.2%*), धानुका (5.5%*) और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (5.35%*) शामिल हैं। (*10.30 AM)

वित्तीय नतीजे दे रहे सकारात्मक संकेत

अब तक जिन कंपनियों के वित्तीय नतीजे आए हैं, उनमें से 65% यानी 523 कंपनियों के शेयरों में तब से मजबूती का रुझान है। हालांकि 13% यानी 103 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है जबकि 22% यानी 175 कंपनियों के शेयर पुराने लेवल पर जस के तस हैं।

रिजल्ट और डिविडेंड

आज 3i इंफोटेक लिमिटेड, बटरफ्लाई गांधीमती अप्लायंसेज, भारती एयरटेल, कोलगेट पामोलिव, फेडरल बैंक, MRPL, ओरिएंट सीमेंट, राणे ब्रेक, शक्ति पंप्स, SPARCS, वैबको जैसी दिग्गज कंपनियों के मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं। SPARCS के शेयरों में लगभग 7% की मजबूती है।

  • राणे ब्रेक लाइनिंग को मार्च तिमाही में 14.3 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले मार्च क्वॉर्टर में कंपनी ने 9.3 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। दिसंबर तिमाही में इसका मुनाफा 12.9 करोड़ रुपए रहा था। मार्च तिमाही का प्रॉफिट सालाना आधार पर 54% जबकि तिमाही आधार पर 11% ज्यादा है। कंपनी हर शेयर पर 25 रुपए का डिविडेंड दे रही है।
फेडरल बैंक को मार्च तिमाही में 480 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर तिमाही में यह 404 करोड़ रुपए था जबकि पिछले मार्च तिमाही में 301 करोड़ रुपए रहा था। बैंक का मार्च तिमाही का प्रॉफिट सालाना आधार पर 60% जबकि तिमाही आधार पर 19% ज्यादा है।
  • शक्ति पंप्स को मार्च तिमाही में 30.50 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर क्वॉर्टर में कंपनी का प्रॉफिट 26.5 करोड़ रुपए रहा था। पिछले मार्च क्वॉर्टर में 6.10 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। कंपनी ने हर शेयर पर 8 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
  • कोलगेट पामोलिव को मार्च तिमाही में 315 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर तिमाही में यह 248 करोड़ रुपए था जबकि पिछले मार्च तिमाही में 204 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का मार्च तिमाही का प्रॉफिट सालाना आधार पर 54% जबकि तिमाही आधार पर 27% ज्यादा है। उसने पूरे वित्त वर्ष के लिए 38 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
  • बटरफ्लाई गांधीमती को मार्च तिमाही में 8.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। दिसंबर तिमाही में इसने 18.7 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। साल भर पहले की मार्च तिमाही में इसको 7.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *