Fri. Nov 22nd, 2024

मानव तस्करी / जीतू सोनी का ठिकाना महिला थाना छावनी में तब्दील, सुबह चाय नाश्ता लेकर पहुंचे कुछ लोगों को पुलिस ने बाहर से लौटाया

इंदौर. हाेटल माय होम में 67 महिलाओं को बंधक बनाकर रखने, मानव तस्करी, लूट जैसे 64 आपराधिक प्रकरणों में फरार जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी से पुलिस कड़ी सुरक्षा में पूछताछ कर रही है। सुरक्षा ऐसी की जिस महिला थाने में जीतू बंद है, उसे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जीतू से हनीट्रैप मामले में पूछताछ करने एसटीएफ की टीम भी इंदौर पहुंच चुकी है। पुलिस जीतू को सबूत की तलाश में अनूप नगर, सहित पुराने ठिकानों पर लेकर जा सकती है। मानव तस्करी के मामले में उसे पश्चिम बंगाल लेकर जाने की भी बात कही जा रही है। इसके पहले जीतू को मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस रात में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया।

जीतू के लिए चाय नाश्ता लेकर पहुंचे थे कुछ लोग
पुलिस ने जीतू को गुजरात में अमरेली जिले के उसके पुश्तैनी गांव धारग्नि से रविवार तड़के 4 बजे गिरफ्तार किया। वह अपने पिता जगजीवनदास सोनी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। रविवार को ही उसे इंदौर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर साैंपा गया है। उसे महिला थाने की हवालात में रखा गया है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए थाने के आसपास बंदूकधारी पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, सादी वर्दी में भी जवान गश्ती में लगे हुए हैं। आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि मामले में किसी तरह की कोई रियायत न बरती जाए। जानकारी अनुसार सुबह जीतू से जुड़े कुछ लोग चाय और नाश्ता लेकर थाने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने बाहर से ही लौटा दिया। वहीं, 5 दिनों के लिए महिला थाने को पलासिया थाने पर शिफ्ट कर दिया गया है।

6 टीमों ने दबिश भी दी, लेकिन वह नहीं मिला
क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक महेंद्र सोनी की गिरफ्तारी के बाद जीतू के छह ठिकानों की जानकारी मिली थी। चार ठिकानों पर 6 टीमों ने दबिश भी दी, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि रविवार को जीतू अपने पिता के पुण्यतिथि कार्यक्रम में पुश्तैनी गांव धारग्नि आने वाला है। इस पर पुलिस शनिवार रात ही टूरिस्ट बनकर गांव के मुहाने तैनात हो गई। तड़के 3.30 से 4 बजे के बीच जीतू गांव में आया। टीम ने उस घर को घेर लिया, जिसमें जीतू गया था। यहीं से गिरफ्तार कर उसे टीम इंदौर ले आई। बताते हैं कि जीतू कार्यक्रम अटेंड कर आधे घंटे में निकलने भी वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *