Sat. Nov 23rd, 2024

मैकडोनाल्ड इस साल खोलेगी 30 आउटलेट्स, 100 करोड़ रुपये लगाने का इरादा

भारत के दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में मेकडोनाल्ड रेस्तराओं को चलाने वाली वेस्टलाइफ डेवलपमेंट मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान नए आउटलेट खोलने में 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. होम डिलीवरी टेकओवर और ड्राइव-थ्रू जैसे नए सर्विस चैनलों के जरिये कंपनी की बिक्री अब इसकी कुल बिक्री के 50 फीसदी तक पहुंच चुकी है. कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2021-22 में इसका रुख काफी बुलिश है और यह 20-30 मैकडोनाल्ड आउटलेट्स खोल सकती है. कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में बिजनेस को विस्तार देने की  संभावना अच्छी है.

होम-डिलीवरी और टेक-अवे सेगमेंट में बिक्री बढ़ी 

कंपनी का कहना है कि वह इस पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है.वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के वाइस चेयरमैन अमित जटिया ने कहा कि कंपनी ने  पिछले वित्त वर्ष के दौरान पांच आउटलेट खोले थे. कंपनी अब होम डिलीवरी, टेकअवे और ड्राइव-थ्रू चैनलों के जरिये बिक्री पर ज्यादा जोर दे रही है. कंपनी का कहना है कि उसने सारे डिजिटल चैनलों को चाक-चौबंद कर लिया है. इसलिए कोविड की दूसरी लहर के बावजूद वह काफी मजबूती से मार्केट में ऑपरेट कर रही है. कोविड-19 क दूसरी लहर के दौरान पहले से काफी अंतर देखने को मिल रहा है. पहली लहर की तुलना में अब ज्यादा लोग बाहर का खाना ऑर्डर कर रहे हैं.

कंपनी के घाटे में कमी 

कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2020-21 में कई तिमाही के दौरान होम डिलीवरी, टेकअवे और ड्राइव-थ्रू चैनल के जरिये इसकी बिक्री 55-60 फीसदी रही है, जबकि इन-स्टोर की बिक्री की हिस्सेदारी 45 फीसदी रही है. वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में वेस्टलाइफ डेवलपमेंट का घाटा कम होकर 6.5 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. कंपनी को आगे बेहतर वित्तीय प्रदर्शन की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *