राधे की हो रही आलोचना, Salman Khan बोले- अगर फिल्म फ्लॉप होती है तो मैं और मेहनत करूंगा

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को लेकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. क्रिटिक्स इस पर निगेटिव रिव्यू भी दे रहे हैं तो फिल्म की कहानी पर भी सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इन सबसे अलग सलमान के फैन्स उनकी इस फिल्म को काफी पसंद भी कर रहे हैं. भारत में फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया गया है.
ईद पर रिलीज हुई राधे को एक नए एक्पेरिमेंट पे-पर-व्यू पर रिलीज किया गया है. अब एक ताजा इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा, ‘मैं 55 साल की उम्र में वो काम कर रहा हूं जो मैं 14-15 की उम्र में करता था. ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मेरे सामने टाइगर श्रॉफ जैसी युवा पीढ़ी है. वरुण धवन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और आयुष शर्मा आ रहे हैं तो मुझे ज्यादा मेहनत करनी है.’
सलमान खान की फिल्म राधे भले ही कई लोगों को पसंद न आ रही हो, लेकिन फिल्म लगातार कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. विदेश में भी फिल्म की कमाई अच्छी-खासी है और खासकर वो भी ऐसे समय में जब सबकुछ बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है. राधे में लीड रोल में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी नजर आई थीं. फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा निगेटिव रोल में बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी भी हैं.