फोन पे का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक महिला से ठगे 65 हजार रुपये
देहरादून। फोन पे का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठग ने एक महिला से 65 हजार रुपये ठग लिए। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस लाइन में रहने वाली महिला मनीषा चौधरी ने बताया कि उनके पति दीपक कुमार अपने दोस्त के खाते में फोन पे के माध्यम से दस हजार रुपये ट्रांसफर कर रहे थे। खाते से पैसे कट गए, लेकिन दोस्त के खाते में पैसे नहीं गए। 16 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को फोन पे का कस्टमर केयर का अधिकारी बताया। ठग ने कहा कि 10 हजार वापस करने के लिए एक कोड नंबर आएगा। उसे बताने पर पैसे वापस खाते में आ जाएंगे। महिला ने जैसे ही कोड नंबर बताया तो खाते से पैसे उड़ गए। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने छह पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि मंगलवार को चौकी प्रभारी जोगीवाला प्रवीण सिंह पुंडीर वाहनों की चेकिंग नहीं कर रहे थे। इसी दौरान मोहकमपुर फ्लाईओवर के निकट एक व्यक्ति सामान के साथ खड़ा था। जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसमें से शराब बरामद हुई। आरोपित की पहचान दीपक कुमार निवासी मियांवाला के रूप में हुई है।