Mon. Apr 28th, 2025

चकराता में बादल फटा, दो लड़कियों समेत तीन लोग लापता

देहरादून। जिले के चकरता तहसील के बिजनू के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से भारी तबाही की खबर आ रही है। सुबह बादल फटने से कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से 3 लोगों के लापता होने की खबर है । अनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो चुकी है
चकराता तहसील के अंतर्गत क्वांसी के पास खेड़ा बिजनाड़ में कोल्हा निवासी कुछ ग्रामीण किसानों की छानिया है। गुरुवार सुबह अतिवृष्टि के कारण बिजनाड़ में रह रहे स्थानीय ग्रामीण कालिया, फंकियारु व गुंता नामक तीन ग्रामीण परिवारों की छानी पर पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिसकी चपेट में आने से एक युवक और दो लड़कियां लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों के पशु और मवेशी भी मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना के तुरंत बाद एसडीएम संगीता कन्नौजिया के निर्देशन में तहसीलदार पूरण सिंह तोमर के नेतृत्व चकराता से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटनास्थल सड़क मार्ग से 2 किमी दूर पैदल है। आसपास के लोग राहत बचाव कार्य में जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *