Sun. Nov 24th, 2024

महंगाई पर लगाम लगाने की तैयारी, जानिए- खाद्य तेलों की कीमत एक साल में कितने बढ़ी है?

नई दिल्ली:  देश में खाद्य तेल के बढ़ते दामों पर अब लगाम कसने की तैयारी हो रही है. सरकार ने किसानों को सोयाबीन और मूंगफली के उन्नत बीच बांटने की योजना बनाई है. सरकार मिनी किट में सोयाबीन और मंगूफली समेत कई दालों के बीज देगी. दरअसल पिछले कई महीनों में खाद्य तेल महंगे हुए हैं, इसलिए अब सरकार महंगाई पर लगाम कसने के लिए करीब 82 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकारों के साथ परामर्श करके मिनी किट बांटने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस साल करीब 20 लाख किसानों को किट बांटी जाएगी. इस किट का पूरा खर्च केंद्र सरकार ही उठाएगी. किट में सोयाबीन, मुंगफली, तूल, उड़द और मूंग दाल के बीज बांटे जाएंगे.

सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में एक साल में 55.55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके कारण पहले से ही कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए संकट का सामना कर रहे उपभोक्ता की परेशानी और बढ़ी है.

बता दें कि खाद्य तेल की कमी को पूरा करने के लिए देश आयात पर निर्भर है. देश में सालाना 75 हजार करोड़ रुपये के खाद्य तेलों का आयात होता है. इस साल 8 मई को वनस्पति की खुदरा कीमत 55.55 प्रतिशत बढ़कर 140 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 90 रुपये प्रति किलोग्राम थी. इसी तरह पाम ऑयल का खुदरा मूल्य 51.54 प्रतिशत बढ़कर 132.6 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, जो पहले 87.5 रुपये प्रति किलोग्राम था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed