इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी, संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत जल्द दे सकता है बयान
नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष और इससे जुड़े घटनाक्रम पर भारत करीब से नजर रखे हुए है. अगले एक-दो दिन में संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह मुद्दा सामने आने पर उसके बयान देने की उम्मीद है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी. उनसे इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष और उससे जुड़े घटनाक्रम और भारत के रुख को लेकर सवाल पूछा गया था.
अरिंदम बागची ने कहा, ‘हम इस घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं. 16 मई को संयुक्त राष्ट्र में हमारे स्थायी प्रतिनिधि ने इस बारे में चर्चा के दौरान विस्तृत बयान दिया था. महासभा में जब यह मुद्दा अगले एक दो दिन में चर्चा के लिए आएगा तब इस पर हमारे बयान देने की उम्मीद है.’
यूएन में पहले भारत ने क्या कहा था
बता दें, संयुक्त राष्ट्र में देश के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरूमूर्ति ने कहा था कि भारत दोनों पक्षों से अत्यधिक संयम दिखाने, तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई से बचने का आग्रह करता है. उन्होंने कहा था कि भारत इजराइल और फलस्तीन के बीच वार्ता बहाल करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के हरसंभव प्रयास का समर्थन करता है.
इजराइल और हमास के बीच ताजा लड़ाई 11 दिन पहले तब शुरू हुई थी जब उग्रवादी समूह ने यरुशलम पर लंबी दूरी के रॉकेट दागे. इससे पहले अल-अक्सा मस्जिद में फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली पुलिस के बीच झड़पों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. इसके बाद इजराइल ने हमास को निशाना बनाते हुए काफी हवाई हमले किए. हमास और अन्य उग्रवादी समूहों ने इजराइली शहरों पर 4,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 64 बच्चों और 38 महिलाओं समेत कम से कम 227 फलस्तीनी मारे गए हैं और 1,620 लोग घायल हुए हैं.