जेके लक्ष्मी सीमेंट का वार्षिक शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़ा
जेके लक्ष्मी सीमेंट, प्रमुख सीमेंट कंपनियों में से एक, ने जनवरी-मार्च, 2021 की तिमाही में अपने कारोबार में 25 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1321.99 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। जबकि जनवरी-मार्च 2020 की समान तिमाही में कंपनी का कारोबार 1061.19 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। पेटकोक, डीजल, फ्लाई ऐश, जिप्सम, जैसे इनपुट मैटीरियल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, जेके लक्ष्मी सीमेंट ने अधिक बिक्री, हाई रियलाइजेशन, बेहतर दक्षता, बेहतर उत्पाद मिश्रण आदि के चलते पर्याप्त लाभ के कारण अपनी लाभप्रदता में सुधार किया है। कंपनी का एबिटडा जनवरी-मार्च 2021 में पूर्व वर्ष की समान तिमाही में दर्ज 224.52 करोड़ रुपये से 31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 295.20 करोड़ रुपये से अधिक रहा।
ब्याज और डेप्रीसिएशन प्रदान करने के बाद, जनवरी-मार्च, 21 में पीबीटी लगभग 66 प्रतिशत बढ़कर 217.45 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये सिर्फ रु.131.09 करोड़ रुपये था। असाधारण वस्तु, कर और अन्य व्यापक आय प्रदान करने के बाद, जेके लक्ष्मी सीमेंट का लाभ जनवरी-मार्च 21 में पिछले साल की समान तिमाही के 101.21 करोड़ के मुकाबले 37 प्रतिशत बढ़कर 138.27 करोड़ रुपये हो गया।
बीते बारह महीनों के दौरान अप्रैल.20-मार्च.21 के दौरान कंपनी की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 4384.71 करोड़ रुपये हो गई (4043.50 करोड़ रुपये)। बेहतर परिचालन मानकों के साथ एबिटडा 20 प्रतिशत बढ़कर 864.22 करोड़ रुपये हो गया (722.46 करोड़ रुपये)। पीएटी स्तर पर जेके लक्ष्मी सीमेंट का लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि में 236.11 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 55 प्रतिशत बढ़कर 366.24 करोड़ रुपये हो गया।
श्रीमती विनीता सिंघानिया, वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ने कहा कि “यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है कि इसे महामारी की अवधि के दौरान हासिल किया गया है जबकि हमने लगभग 55 दिनों का उत्पादन और 40-45 दिनों की बिक्री खो दी थी। यह बेहद संतोषजनक प्रदर्शन है और टीम जेके लक्ष्मी के जुनून और प्रतिबद्धता के बारे में बहुत कुछ स्पष्ट करता है।“
बोर्ड ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 3.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की भी सिफारिश की है।