Mon. Nov 25th, 2024

IPL फेज-2 विंडो

अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अनुरोध किया है कि इसे एक हफ्ते पहले शुरू कर लिया जाए। भारत चाहता है कि कोरोना की वजह से बीच में ही रोके गए IPL के लिए विंडो मिल सके।

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज अगस्त-सितंबर में खेलना है। सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होना है। 17 सितंबर को सीरीज खत्म होगी। क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो के मुताबिक बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज को एक हफ्ते पहले शुरू करने के लिए ईसीबी को इसी हफ्ते पत्र लिखा है। हालांकि अब तक बीसीसीआई को इंग्लिश बोर्ड से कोई जवाब नहीं मिला है। उधर ईसीबी ने कहा है कि बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक रूप से अनुरोध नहीं किया गया है।

ईसीबी के लिए शेड्यूल में बदलाव करना आसान नहीं
ईसीबी के लिए शेड्यूल में परिवर्तन करना आसान नहीं है। क्रिक इंफो के मुताबिक ईसीबी 21 जुलाई से 21 अगस्त तक द हंड्रेड का आयोजन कर रहा है। ऐसे में टेस्ट सीरीज एक हफ्ते पहले करने से उसे बायो बबल, होटल, ब्रॉडकास्टर शेड्यूल और टिकट बिक्री सभी को नए सिरे से तैयार करना होगा। वहीं सभी टेस्ट मैचों के लिए टिकट की भी बिक्री हो चुकी है। ऐसे में शेड्यूल रिवाइज करना ईसीबी के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि बीसीसीआई और ईसीबी के बीच अच्छे संबंध हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि ईसीबी शेड्यूल को रिवाइज करने पर मान सकता है।

BCCI सितंबर के आखिरी तीन हफ्ते में IPL के लिए विंडो की तलाश कर रहा है
IPL के मौजूदा सीजन को 29 मैच के बाद ही टालना पड़ा। 60 में से 31 मैच होने अभी बाकी हैं। अगर IPL के बचे हुए मैच नहीं होते हैं तो बीसीसीआई को लगभग 2500 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। ऐसे में बोर्ड सितंबर के आखिरी तीन हफ्ते में आयोजन के लिए विंडो तलाश रहा है, क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्डकप भारत में ही होना है। ऐसे में सितंबर में अगर IPL के लिए विंडो नहीं मिलता है, तो बाद में कराना संभव नहीं होगा। ऐसे में इंग्लैंड के साथ सीरीज एक हफ्ते पहले खत्म होने से IPL के लिए तीन हफ्ते का विंडो मिल सकता है।

कोरोना की वजह से IPL को बीच सेशन में रोका गया
कोरोना की वजह से IPL के 14वें सेशन को बीच में रोक दिया गया था। दरअसल IPL के बीच सेशन में सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, CSK के बॉलिंग कोच एल बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंडियन प्रीमियर लीग प्रशासन ने IPL को बीच सेशन में ही रोकने का फैसला किया।

IPL के बचे हुए मैच के आयोजन के लिए कई देशों ने रुचि दिखाई
IPL के बचे हुए मैचों की मेजबानी के लिए इंग्लैंड सहित कई देशों ने रुचि दिखाई है। यूएई क्रिकेट बोर्ड, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *