पहाड़ों में लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ा , क्रेन बही
पहाड़ों में लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। शुक्रवार को यहां चंडी घाट पुल के पास निर्माण सामग्री और क्रेन गंगा बह गई। जिस वहज से यहां निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है।पिछले दस वर्षों के दौरान मई महीने में 24 घंटों में कभी इतनी ज्यादा बारिश नहीं हुई। यह मई माह में आज तक के ओवरऑल रिकॉर्ड से कुछ मिमी ही कम रही। बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक राजधानी क्षेत्र में बारिश होती रही। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार शाम साढ़े पांच से गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के दौरान कुल 73 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई वही टनकपुर में शारदा के उफान में आने से 9 लोग टापू पर फंस गए। जिन्हें पुलिस व प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाया। थाना टनकपुर की रेस्क्यू पुलिस टीम, जल पुलिस व फायर सर्विस ने साथ मिलकर रस्से, टायर ट्यूब व मोटर बोट की सहायता से 10 घंटे रेस्क्यू चला कर टापू में फंसे हुए 9 लोगों को सकुशल बाहर निकाला।जिनके नाम पते रंजीत कश्यप पुत्र नत्थू लाल उम्र करीब 45 वर्ष, मोर कली पत्नी रंजीत कश्यप, सुशीला पुत्री रंजीत कश्यप, चंचला पुत्री रंजीत कश्यप, संजना पुत्री रंजीत कश्यप, अंजलि पुत्री रंजीत कश्यप, मिथिलेश पुत्री रंजीत कश्यप, हिमांशु पुत्र रंजीत कश्यप व दीपांशु पुत्र रंजीत कश्यप हैं।