केदारनाथ धाम , मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश को लेकर विवाद

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश को लेकर देवस्थानम बोर्ड और तीर्थपुरोहितों में शुक्रवार रात को नोकझोंक हो गई। लगभग एक घंटे तक चले विवाद के बाद बातचीत कर मामला शांत कराया गया शुक्रवार को केदारनाथ में मौजूद तीर्थपुरोहित समाज के कुछ लोग जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में बाबा केदार के जलाभिषेक करने की बात कही। लेकिन देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों ने उन्हें रोक दिया।उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जारी गाइडलाइन के चलते मुख्य पुजारी व रावल को ही मंदिर के गर्भगृह में जाने की अनुमति है। इसके अलावा अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। सरकार की ओर से भी यात्रा पर रोक लगाई गई है। इसलिए मंदिर में मुख्य पुजारी ही नियमित पूजा कर रहे हैं।