Mon. Apr 28th, 2025

बिहारः पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिया धरना, कहा- राजनीति के तहत बनाया जा रहा शिकार

सीतामढ़ी: शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक व सहयोगी आंदोलन के मूड में आ गए हैं. फिलहाल समर्थकों ने गांधीगिरी तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को शिवहर जिले के ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ के कई कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ एक दिवसीय उपवास पर बैठे. इस दौरान आनंद मोहन की रिहाई की मांग की गई.

‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ के जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया है कि पूर्व सांसद, साहित्यकार, कवि व शिवहर विधायक चेतन आनंद के पिता आनंद मोहन की सजा की अवधि 17 मई 2021 को ही पूरी हो गई थी. फिर राज्य सरकार उन्हें जेल से मुक्त नहीं कर रही है. अबतक रिहाई हो जानी चाहिए थी.

आनंद मोहन के साथ फिर राजनीति शुरू

पप्पू सिंह ने बताया कि एक बार आनंद मोहन के साथ राजनीति शुरू कर दी गई है. उन्हें फिर राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है. यही कारण है कि उन्हें जेल से रिहा करने में अनावश्यक बिलंब किया जा रहा है. इसी राजनीति साजिश के विरोध में शिवहर जिले के ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ के कार्यकर्ताओं ने आज अपने परिवार के साथ उपवास किया है. इतना ही नहीं, जेल से रिहा करने की मांग को लेकर आनंद मोहन के बिहार के तमाम समर्थक व कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर हैं.

रिहाई को कभी जॉर्ज फर्नांडिस दिए थे धरना

उन्होंने बताया है कि जब आनंद मोहन गिरफ्तार हुए थे तो वे समता पार्टी के युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इस दौरान मुजफ्फरपुर के कचहरी में एक पेड़ के नीचे समता पार्टी के जॉर्ज फर्नांडिस, नीतीश कुमार एवं शिवानंद तिवारी ने धरना प्रदर्शन कर रिहाई की मांग किए थे. बताया, शिवहर जिले के ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ के कार्यकर्ता क्रमशः मुरली मनोहर सिंह, नवनीत कुमार सिंह, चमनपुर निवासी पप्पू कुमार सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *