तूफान ‘यास’ के कारण तटीय जिलों में भरा पानी, गांव और छोटे कस्बे डूबे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 15 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उन्हें एक सेफ जगह पर पहुंचा दिया गया है. चक्रवात ‘यास’ के कारण मौसम काफी खराब है और ज्वार-भाटा के कारण बंगाल में कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं
यास के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भरा पानी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के अधिकतर हिस्से चक्रवात से प्रभावित हुए हैं और इसके कारण बारिश हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लगभग पूरे पश्चिम बंगाल में पानी भर गया है. कई तटबंध टूट गए हैं और समुद्र का पानी दक्षिण 24 परगना के सागर एवं गोसाबा जैसे क्षेत्रों और पूर्व मिदनापुर के मंदारमणि, दीघा और शंकरपुर जैसे तटीय क्षेत्रों में घुस गया है. निचले इलाकों में व्यापक क्षति हुई है.’’
कमजोर हो रहा है चक्रवाती तूफान ‘यास’
मौसम विभाग ने बताया है कि अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘यास’ अब गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. यानी कि तूफान पहले से थोड़ा कमजोर हुआ है. शाम तक हवा की गति धीमी हो जाएगी और आधी रात तक चक्रवात ओडिशा से झारखंड की ओर रवाना हो जाएगा.
ओडिशा के पारादीप में चक्रवात ‘यास’ की वजह से मछली पकड़ने वाली नावों को नुकसान पहुंचा है.