कोरोना संकट में बिना बैंक गए घर से ही करें लोन के लिए आवेदन, जानें जरूरी बातें
कोरोना संकट में लोगों की कोशिश यही है कि वे कम से कम घर से बाहर निकलें. लेकिन अगर आपको बैंक से लोन लेना है तो आप क्या करेंगे. घबराएं नहीं आपको बैंक से लोन लेने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं है. आप घर बैठे ही ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सभी प्रमुख बैंक, एनबीएफसी और फिनटेक प्लेटफॉर्म ऑनलाइन लोन लेने की सुविधा देते हैं. नौकरीपेशा और प्रोफेशनल बैंक में लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
ब्याज दर
- ब्याज की दर ऑनलाइन लोन में भी ठीक उन्हीं आधारों पर तय होती है जिन आधारों पर ऑफलाइन ब्याज की दरें तय होती हैं.
- ऑनलाइन लोन की ब्याज दरें भी सैलरी, नौकरी और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं.
- ब्याज की दर 10.25 से लेकर 36 फीसदी तक हो सकती है.
- आवेदन से पहले सभी बैंकों की लोन दर की अच्छे से तुलना करनी चाहिए.
अगर आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें.
- बचत बैंक खाते (Savings Bank Account) में और आधार नंबर में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए.
- बचत बैंक खाते की नेट बैंकिंग सुविधा आपके पास होनी चाहिए.
- बचत बैंक खाते में आपक पता अपडेट होना चाहिए.
- केवाईसी डॉक्युमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड आपके पास होने चाहिए. इनकी जरुत वीडियो केवाईसी में पड़ती है,
- ईमेल आईडी आपके पास होनी चाहिए, हालांकि यह अनिवार्य नहीं है.
आपके पास जब ये सभी चीजें हो तों आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा. अधिकांश बैंक अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन लोन की सुविधा देते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारियां भरनी होंगी. ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ दिन बाद आपको बैंक की तरफ से आवेदन स्वीकर होने की सूचना दी जाएगी. इसके बाद लोन की रकम आपके बचत खाते में ट्रांसफर हो जाएगी.