Wed. Apr 30th, 2025

माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार ने फर्जी दारोगा बनकर मांगी रंगदारी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की छानबीन

प्रयागराज: माफिया घोषित किया गया पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद भले ही जेल में हो, लेकिन उसका एक रिश्तेदार दारोगा की वर्दी पहनकर लोगों को डराने -धमकाने व रंगदारी वसूलने का काम बेख़ौफ़ होकर कर रहा है. ज़ीशान उर्फ़ जाकिर नाम के इस रिश्तेदार ने तीन दिन पहले बाहुबली अतीक के रिश्ते के भाई इस्लाम से रंगदारी मांगी और पैसे नहीं मिलने पर उनके घर फायरिंग भी की. आतंक का पर्याय बने इस फर्जी दारोगा का असलहों के प्रदर्शन व उसे लहराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जमानत पर है जीशान

फर्जी दारोगा बनकर लोगों से वसूली करने के आरोप में अतीक के इस रिश्तेदार को दो साल पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. फिलहाल वह जमानत पर है. ताजा मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी जीशान और उसके दूसरे साथियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी जीशान उर्फ़ जाकिर के पुराने मुकदमों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. जल्द ही उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी.

रंगदारी के पैसे मांगे

रंगदारी मांगने और पैसे न मिलने पर घर पर चढ़कर फायरिंग करने का यह मामला शहर के चकिया मोहल्ले का है. यहां बाहुबली अतीक अहमद के रिश्ते के भाई इस्लाम अपने परिवार के साथ रहते हैं. तीन दिन पहले अतीक का दूर का रिश्तेदार जीशान उनके घर पहुंचा और पैसों की मांग की. रंगदारी के पैसे नहीं मिलने पर वह कुछ दूसरे लोगों के साथ पहुंचा और फायरिंग कर दहशत फैलाई. हालांकि, फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई है. आरोपी जीशान उर्फ़ जाकिर के दारोगा की वर्दी पहनने, उसके गिरफ्तार होने और असलहों का प्रदर्शन करते हुए हवा में फायरिंग करने की तस्वीरें और वीडियोज़ पहले ही सोशल मीडिया में सामने आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *