टोल प्लाजा निर्माण के आदेश निरस्त होने तक जारी रहेगा धरना
रायवाला। टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले नेपाली फार्म चौक पर पहले दिन का धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। धरने के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा निर्माण के आदेश निरस्त होने तक पार्टी की ओर से आंदोलन चलाया जाएगा। टोल प्लाजा के निर्माण से स्थानीय लोगों को पर्यटकों को परेशानी होगी।
नेपाली फार्म चौक पर सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने पहले दिन का धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने टोल वसूली पर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों का रोजगार छिन गया है, उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है, भाजपा सरकार लोगों को राहत देने के बजाय, लोगों की जेब में डाका डालने का काम कर रही है। उन्होनें कहा कि 60 किलोमीटर से कम दूरी पर दूसरा टोल स्थापित नहीं हो सकता। पर्यटन प्रदेश में लगाए जा रहे अवैध टोल प्लाजा से क्षेत्रीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को असुविधा होगी। इस अवसर पर कांग्रेस के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला, पूर्व काबीना मंत्री सजवाण, डॉ. केएस राणा, राजपाल खरोला, संजय पोखरियाल, कनक धनै, सतीश रावत, आरेंद्र शर्मा, लाल चंद शर्मा, राजेन्द्र शाह, भगवती सेमवाल, राकेश कंडियाल, मनोज पंवार, कुंवर गुसाईं, बरफ सिंह पोखरियाल, महंतविनय सारस्वत, आशा सिंह चौहान, लालमणि रतूड़ी आदि उपस्थित थे।