हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट बनाने और 12वीं कक्षा की परीक्षा करवाने के लिए मंगलवार को बैठक करेगा। बोर्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अधिकारी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। बैठक में 10वीं का रिजल्ट बनाने और 12वीं की परीक्षा का संचालन करने के लिए योजना बनाई जाएगी। करीब एक माह बीत जाने के बाद बोर्ड अभी तक 10वीं के छात्रों को प्रमोट करने के अंतिम फैसले तक नहीं पहुंच सका है।
हालांकि, बोर्ड प्रबंधन ने छात्रों को प्रमोट करने के लिए कई शिक्षाविदों और शिक्षक संघों से विचार-विर्मश किया है। लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी बोर्ड अभी तक अंतिम फैसला नहीं ले सका है। इस दौरान अधिकतर शिक्षाविदों ने फर्स्ट टर्म, सेकेंड टर्म, प्री-बोर्ड और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर 10वीं कक्षा का रिजल्ट बनाने का सुझाव दिया है। अब मंगलवार को होने वाली बोर्ड अधिकारियों की बैठक में दसवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने के अलावा 12वीं की परीक्षा के संचालन के लिए डेटशीट बनाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा होनी है।