Sun. Nov 24th, 2024

फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज, मौतों की संख्या भी बढ़ी, क्या शुरू हो गई है कोरोना की तीसरी लहर ?

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। हालांकि, अब भारत में कोरोना की दूसरी लह थम चुकी है और रोजाना 1.5 लाख से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐक्टिव केसों की संख्या 18 लाख से कम है, लेकिन मरीजों की मौतों का आंकड़ा फिर 3 हजार के पार जा चुका है। इसके बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस महामारी के चलते सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। राज्यों ने भी केन्द्र के इस निर्णय का स्वागत किया। राज्यों का कहना था कि विद्यार्थियों और अध्यापकों की सुरक्षा के लिए इसकी जरूरत थी।

श्रमिकों और अनौपचारिक क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों पर पड़े प्रतिकूल प्रभावों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने विभिन्न मंत्रालयों एवं राज्यों को और परामर्श जारी किए हैं।

भारत में कोरोना के कुल मामले 2.83 करोड़ के पार

भारत में अब तक कोरोना के कुल 2,83,07,832 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2,61,79,085 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि जिनमें 17,93,645 मरीज अभी भी कोरोना से लड़ रहे हैं। वहीं, 3,35,102 लोगों की कोरोना मौत हो चुकी है। भारत में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,32,788 नए केस आए हैं और 3207 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,31,456 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

जुलाई से रोजाना एक करोड़ लोगों को लगेगें टीके

केंद्र सरकार का कहना है कि जुलाई या अगस्त की शुरुआत तक कोविड-19 के पर्याप्त टीके उपलब्ध होंगे। इसके बाद रोजाना एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जा सकेगा। टीके की कमी नहीं है, लेकिन देश की बड़ी आबादी को देखते हुए धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। केन्द्र सरकार ने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हुआ है। जांच बढ़ाकर और जिला स्तर पर निरूद्ध क्षेत्र बनाकर कोरोना के नए मामलों में और कमी लाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed