शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले
दूसरी ओर एनटीपीसी, पावरग्रिड, सन फार्मा, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 449.86 करोड़ के शेयर बेचे। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 फीसदी बढ़कर 70.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को पहली बार 52 हजार अंक के स्तर को पार गया। हालांकि, मुनाफावसूली की वजह से यह तेजी कायम नहीं रही। कारोबार की समाप्ति पर तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2.56 अंक की मामूली गिरावट के साथ 51,934.88 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 7.95 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 15,574.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में आईसीआईसीआई बैंक रहा। इसमें करीब 2 प्रतिशत की गिरावट रही।