Tue. Apr 29th, 2025

BSF ने राजस्‍थान से लगे पाक बॉर्डर से 56 किलो हेरोइन बरामद की, बाजार मूल्‍य है 270 करोड़ रुपये

राजस्थान में बीकानेर बार्डर से सीमा सुरक्षा बल  ने पाकिस्‍तानी स्मगलर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े 56 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है।  यह मामला बीकानेर से लगी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकी बंडली के इलाके का है। दो और तीन जून की दरमियानी रात को ड्यूटी पर तैनात जवानों को तारबंदी के पास हलचल दिखाई दी।  जब BSF के जवानों ने ड्रग तस्‍करों को ललकारा और फायर किया तो रात के अंधेरे और खराब का मौसम का फायदा उठाकर तस्कर वापस पाकिस्‍तान की ओर भाग निकले।

इलाके की जांच की गई तो मौके से 54 पैकेट में 56 किलो 630 ग्राम के मादक पदार्थ बरामद हुए।  बरामद की गई इस हेरोइन का बाजार मूल्य 270 करोड़ बताया जा रहा है।  BSF ने इसे लेकर मामला भी दर्ज करा दिया है।  राजस्थान सेक्टर के IG पंकज गुमर ने जवानों की सजगता के साथ की गई इस कार्रवाई की सराहना की है। गौरतलब है कि इसी साल 7-8  फरवरी की रात को तस्करों के ऐसी ही कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम किया था।  इसी तरह बीकानेर बार्डर पर ही 5 और 20 मार्च को घुसपैठ के प्रयास में लगे एक एक पाक घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *