दिल्ली में ढ़ाई महीने बाद एक दिन में कोरोना के 500 से कम नए मामले, संक्रमण दर गिरकर 0.61फीसदी हुई
नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के 487 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमण की दर 0.61 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 45 मरीजों की बीमारी से मौत हुई है और 1058 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. 80,046 टेस्ट किए गए हैं.
यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 576 नए मामले आए थे. वहीं मंगलवार को कोविड-19 के 623 मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे थी.
शहर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 648 मामले सामने आए थे और 86 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत थी. वहीं, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 946 नये मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हुई थी.
दिल्ली में अब तक 14,27,926 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1394731 लोग ठीक हो चुके हैं. 24447 मरीजों की मौत हुई है. इलाज करा रहे लोगों की संख्या 8748 है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण के नये मामलों में कमी आ रही है. एक समय था जब नये मामलों की संख्या 28,000 तक पहुंच गयी थी. इससे पहले जब मामले कम थे तो उसकी संख्या 150-200 थी, और उसके मुकाबले अब भी नये मामलों की संख्या ज्यादा है. लोगों को मास्क लगाना, दो गज की दूरी का पालन करना चाहिए.
ब्लैक फंगन ने बढ़ाई चिंता
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी की खबरों के बीच ब्लैक फंगन ने चिंता बढ़ा दी है. सत्येन्द्र जैन ने बताया कि बुधवार तक राष्ट्रीय राजधानी में ब्लैक फंगस के 1,044 मामले आए हैं जबकि इस संक्रमण से 89 लोगों की मौत हुई है. इस संक्रमण के इलाज के लिए दवाइयों की कमी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक 92 लोग ब्लैक फंगस से मुक्त हुए हैं.