ग्वालियर । मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा केन्द्र सरकार का पुतला दहन कर ग्वालियर में विरोध प्रदर्शन किया गया यहंा ग्वालियर के फूलबा चैराहे पर वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यह प्रदर्षन हुआ जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र सरकार पर मंहगाई बढाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज कोरोना महामारी के कारण जहंा लोगों पर बेरोजगारी का संकट खडा हो गया है वहीं दूसरी और केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल सहित अन्य वस्तुओं के दाम बढाए जा रहे हैं रसोई गैस आम आदमी की पहंुच से दूर होती जा रही है और सरकार गूंगी-बहरी बन लोगों का दर्द भी नहीं समझा रही है।

————————
सांसद और मंत्री के बंगले पर कृषि कानून की कॉपी जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
किसान संघर्ष समन्वय समिति के आव्हान पर हुआ अंादोलन
ग्वालियर।संासद और मंत्रियों के बंगले के बाहर किया प्रदर्शन
केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए नए किसान विरोधी कानूनों के विरोध में ग्वालियर मंे किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से देशव्यापी आंदोलन के तहतकृषि कानून की प्रतियां जलाई गईं और यहंा संासद विवेक नारायण शेजवलकर, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य मंत्रियों के बंगले के बाहर प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया। किसान संघर्ष समिति द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए यह प्रदर्शन किया या और किसानों के विरोध प्रदर्शन और कम्यूनिस्ट पार्टी के समर्थन को देखते हुए यहंा बडी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे।