twitter को सरकार की आखरी चेतावनी, नियम नहीं माने तो होगी कार्रवाई
दिल्ली। ट्वीटर को भारत सरकार ने आईटी के नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए नोटिस भेजा है। इसी के साथ ट्वीटर को को चेतावनी दी गई है कि अगर उसने सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को नहीं माना तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि उसे पहले भी पत्र भेजे गए हैं लेकिन उसने अभी तक नियमों का पालन नहीं किया है, लेकिन अब सरकार उस पर कार्रवाई कर सकती है। नए नियमों के तहत इन कंपनियों को शिकायत अधिकारी और नोडल संपर्क अधिकारी को नियुक्त करना है लेकिन अभी तक ये कंपनियां भारत के नियमों का पालन नहीं कर रही है। लेकिन अब सरकार सख्ती दिखाने के मूड में है।