Fri. Nov 1st, 2024

उत्तरप्रदेश मे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ सहित 4 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट

लखनऊ । उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी का रिकवरी रेट अब 97 फीसदी से ज्यादा हो चुका है। उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटे की बात UP Coronavirus Unlock लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कमी के चलते अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने लखनऊ समेत चार जिलों में भी कोरोना कर्फ्यू में ढील दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया बुधवार सुबह से लागू कर दी जाएगी। गौरतबल है कि अब से कुछ देर पहले टीम-9 की बैठक के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उत्तरप्रदेश में वैसे तो अनलॉक की प्रक्रिया सोमवार से ही लागू कर दी गई है, उत्तरप्रदेश में 24 घंटे में 797 नए कोराना केस उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी का रिकवरी रेट अब 97 फीसदी से ज्यादा हो चुका है। उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 797 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की कुल संख्या फिलहाल 14000 के आसपास है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में तेजी से टीकाकरण कराने का आदेश भी दिया है। वैक्सीन की कमी के कारण हालांकि वैक्सीनेशन का कार्य कुछ हद तक प्रभावित हुआ है और मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारी वैक्सिनेशन की प्रक्रिया की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 2.85 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट किया गया है। Uttar Pradesh Unlock 2.0: चार जिलों को छोड़कर बाकी पूरे यूपी से कोरोना कर्फ्यू हटा, जानिए नई गाइडलाइन Uttar Pradesh Unlock 2.0: चार जिलों को छोड़कर बाकी पूरे यूपी से कोरोना कर्फ्यू हटा, जानिए नई गाइडलाइन यह भी पढ़ें वाराणसी और प्रयागराज में था दूसरी लहर का ज्यादा प्रभाव उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का ज्यादा प्रभाव देखने को मिला था। लखनऊ के अलावा प्रदेश में प्रयागराज और वाराणसी जिले कोरोना की दूसरी लहर से सर्वाधिक प्रभावित हुए थे। इन दोनों जिलों में हाल ही में कोरोना कर्फ्यू में छूट का आदेश दिया गया है। इसके अलावा जिन जिलों में 600 से कम सक्रिय कोरोना केस थे, उन सभी को भी कर्फ्यू के नियमों से ढील दे दी गई है। हालांकि इन सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू और सप्ताह के अंत में कर्फ्यू की व्यवस्था लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *