मंत्री सतपाल महाराज के देवस्थानम बोर्ड को लेकर बयान से तीर्थ पुरोहित नाराज

देहरादून– देवस्थानम बोर्ड को लेकर प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बयान के बाद तीर्थ पुरोहितों में उबाल है जी हां सतपाल महाराज ने सोमवार को कहा था कि उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के मामले में कोई पुनर्विचार नहीं किया जा रहा है जिसके बाद गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों ने सतपाल महाराज का पुतला दहन किया केदारनाथ और बद्रीनाथ में भी सतपाल महाराज के बयान का विरोध हुआ गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश ने कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार पुनर्विचार नहीं कर रही है इस बयान से यह लगता है कि सतपाल महाराज अपनी सरकार के खिलाफ हो गए हैं गंगोत्री धाम के रावल ने कहा कि सभी सनातन धर्म और हिंदू धर्म को मानने वाले इस बयान का विरोध करना चाहिए सभी चार धामों के तीर्थ पुरोहितों ने सतपाल महाराज के पुतले का दहन किया है यही नहीं देवस्थानम बोर्ड को हटाकर प्रायश्चित भी करना चाहिए