इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी:ओलिंपिक-2036 की मेजबानी के लिए गुजरात में तैयारी शुरू, अभी ओलिंपिक गेम्स टोक्यो में होना हैं, जबकि 2024 के पेरिस में होंगे
2032 के ओलिंपिक गेम्स कहां होंगे, ये अगले महीने तय होना है। लेकिन, इससे पहले ही गुजरात ने 2036 के ओलिंपिक की मेजबानी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इतने बड़े आयोजन के लिए अहमदाबाद-गांधीनगर में इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की तैयारी है। अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (औडा) ने मंगलवार को ओलिंपिक मानक के अनुरूप स्पोर्ट्स और नॉन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर गैप के एनालिसिस के लिए टेंडर जारी किया।
एजेंसी को तीन महीने के अंदर रिपोर्ट तैयार करनी होगी
जिस भी एजेंसी को यह काम मिलेगा, उसे अगले तीन महीने में रिपोर्ट तैयार करनी होगी। दरअसल, 2028 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 के मेजबान की बिड अगले महीने खुलने वाली है। 2020 के ओलिंपिक कोरोना के चलते 2021 में होने हैं। ये टोक्यो में होंगे। 2024 की मेजबानी पेरिस करेगा, जबकि 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं। 2032 के लिए इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन को पसंदीदा स्थल करार दिया है। हालांकि आखिरी फैसला आना बाकी है।
टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से
टोक्यो ओलिंपिक इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है। जबकि पैरालिंपिक गेम्स 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होंगे। दरअसल टोक्यो ओलिंपिक पिछले साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना था। लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था।
अब तक कुल 23 समर ओलिंपिक हुए
अब तक कुल 23 समर ओलिंपिक हुए हैं। इसमें से भारत ने 17 ओलिंपिक में हिस्सा लिया है और 17 ध्वज वाहक रहे हैं। 1920 में भारत ने पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा लिया था।