बागेश्वर में चिडंग गदेरे के पास बादल फटने से भारी मात्रा में मोटर मार्ग में मलुवा आने से दो वाहनों के दबने की आशंका,, sdtf मौके के लिए रवाना,
बागेश्वर। तहसील बागेश्वर अंतर्गत चिडग गधेरे के पास लैंडस्लाइड हो गया है जिससे सड़क मार्ग बंद हो गया और मलबे में दो वाहनों के दबने की आशंका जताई गई है जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि आज सुबह प्रातः काल 9:00 बजे बागेश्वर के चिडंग गदेरे के पास पहाड़ दरकने से मोटर मार्ग मलबे से पट गया है। उन्होंने बताया कि इस मलबे में दो वाहनों के दबने की सूचना भी मिली है उन्होंने बताया कि मलबा हटाकर मार्ग खोलने के लिए विभाग द्वारा मशीनें मौके पर भेजी जा रहीं है।
बचाव व राहत कार्य के लिये sdrf रवाना हो चुकी है।