Sat. May 24th, 2025

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मोहम्मद सिराज का खेलना तय हो गया है. टीम मैनेजमेंट हर हाल में सिराज को टीम में रखना चाहता है.

IND Vs NZ: 18 जून से होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया ने साउथैम्पटन में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारतीय खिलाड़ी हालांकि अभी क्वारंटीन हैं, लेकिन तीन या चार खिलाड़ियों के ग्रुप में खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन क्रिकेट टीम मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 में फिट करने का प्लान बना रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट 18 जून को होने वाले फाइनल में सिराज टीम का हिस्सा होंगे. टीम इंडिया के लिए हालांकि यह फैसला आसान नहीं रहने वाला है. अगस्त 2019 के बाद यह पहला मौका है जब मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा तीनों एक साथ सिलेक्शन के लिए उफलब्ध हैं.

इन तीनों दिग्गज गेंदबाजों ने पिछले कुछ सालों में भारत की कामयाबी में बेहद ही अहम भूमिका निभाई हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने के बाद से ही सिराज के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिराज 13 विकेट लेकर इंडिया के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.

ईशांत शर्मा को दिया जा सकता है आराम

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट ईशांत शर्मा को फाइनल से आराम देने का फैसला कर सकता है. ईशांत के स्थान पर ही मोहम्मद सिराज के प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने की जानकारी सामने आ रही है.

दरअसल, ईशांत शर्मा के बाहर होने की एक और वजह रवींद्र जडेजा का फिट होना है. रवींद्र जडेजा पिछले दो साल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जडेजा को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. इसके अलावा अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गेंद के साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अश्विन और जडेजा का खेलना पूरी तरह से तय है.

रोहित शर्मा बतौर ओपनर फाइनल में जरूर खेलेंगे. लेकिन मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल में से किसी एक को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा इसलिए गिल के खेलने की संभावना काफी अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *