अमृतसर-काेलकाता औद्योगिक गलियारे के लिए एसपीवी गठन को मंजूरी

देहरादून: वर्षों से लंबित चल रहे अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारा परियोजना में उत्तराखंड के खुरपिया फार्म में औद्योगिक केंद्र स्थापित करने का रास्ता अब साफ हो गया है। कैबिनेट ने औद्योगिक केंद्र को विकसित करने के लिए समेकित निर्माण समूह (आइएमसी) की स्थापना के लिए एसपीवी गठन करने के लिए दो समझौते करने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
केंद्र सरकार ने देश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारा योजना बनाई है। यह गलियारा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगा। जिस राज्य से भी यह गलियारा गुजरेगा, उसमें 150 से 200 किमी के दायरे में शहर को औद्योगिक गति देने के लिए औद्योगिक केंद्र स्थापित करने को केंद्र सरकार मदद देगी। यहां स्मार्ट सिटी, सोलर प्लांट, लाजिस्टिक हब व इंटरनेशन कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने ऊधमसिंह नगर के खुरपिया फार्म को चिहि्नत किया है। यहां की तकरीबन 1000 एकड़ भूमि एनआइसीडीआइटी को सर्किल रेट पर दी जानी है। यहां पर आइएमसी के जरिये सारे काम होने हैं। आइएमसी के गठन के लिए प्रदेश सरकार ने स्पेशल पपर्ज व्हीकल (एसपीवी) का गठन किया है, जिसके लिए दो समझौते किए जाने हैं। इन समझौतों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। इसके तहत एक त्रिपक्षीय समझौता राज्य सरकार, नेशनल इंडस्ट्रियल कारीडोर डेवलपमेंट एंड इंपलीमेंटेशन ट्रस्ट (एनआइसीडीआइटी) और दूसरा समझौता सिडकुल व एनआइसीडीआइटी के बीच होगा