खुटानी-धानाचुली मार्ग बदहाल, जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं लोग

भीमताल के पास खुटानी से धानाचुली जाने वाले मार्ग की स्थिति जर्जर हो गई है। रास्ते में कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं तो पैराफिट गायब हैं। पहाड़ी से मलबा आने की आशंका भी बनी हुई है। एेसे में इस मार्ग पर लोग जान हथेली पर रखकर आवागमन कर रहे हैं।
भीमताल के समीप खुटानी से सीमावर्ती धानाचुली तक जाने वाले मोटर मार्ग की स्थिति इन दिनों खराब हो गई है। रास्ते में कई स्थानों में लोहे की रेलिंग गायब है। जबकि दूसरी तरफ स्थित खाई लोगों को डरा रही है। 1970 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने इस मार्ग के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया था, जिसके चलते पहले समय-समय पर डामरीकरण और अन्य कार्य होते रहे हैं। पर बाद के वर्षों में विभागीय अनदेखी के चलते इसकी हालत खराब हो गई।
पहले जहां गरमपानी अल्मोड़ा होते हुए पिथौरागढ़ को वाहन जाते थे वहीं अब इस मार्ग से होते हुए पिथौरागढ़ को वाहन जाते हैं और मार्ग की लंबाई करीब 35 किलोमीटर कम है, लेकिन फिर भी किसी भी विभाग द्वारा इसकी सुध नहीं लेने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय जनता में भी रोष है। इधर विभागीय अधिकारी बताते हैं की मोटर मार्ग के सुधारीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।