पोर्टेबल पार्टी स्पीकर:यूएंडआई ने लॉन्च किया फ्लेम ब्लूटूथ स्पीकर, 4 घंटे नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन पाएंगे; ग्रिल पर डिस्को लाइट्स भी मिलेगी
गैजेट्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी यूएंडआई (U&i) ने भारतीय बाजार में नया फ्लेम ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। कंपनी इस पोर्टेबल पार्टी मॉन्स्टर बता रही है। ये लाइट वेट है और रग्ड क्वालिटी के साथ आता है। ये स्पीकर कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। वहीं, इसकी कीमत आपके बजट में भी है। स्पीकर स्मार्टफोन होल्डर का भी काम करता है। ऐसे में फोन पर वीडियो देखने का मजा दो गुना हो जाएगा।
यूएंडआई फ्लेम ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स
- इसमें 5 वॉट का स्पीकर दिया है, जो पार्टी या दूसरी इनडोर या आउटडोर एक्टिविटी के लिए बेहतर है। ये ट्रू वायरलेस कनेक्शन के साथ आता है। यानी इससे इसकी मदद से आप TWS फीचर्स वाला स्पीकर को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी है। स्पीकर की माइक भी दिया है। इससे हैंड्स-फ्री कॉलिंग कर सकते हैं, कॉल भी अटैंड हो जाता है।
- इसमें 1200mAh की दमदार बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि 2 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाता है। वहीं, सिंगल चार्ज के बाद इससे नॉनस्टॉप 4 घंटे तक म्यूजिक का मजा लिा जा सकता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इसमें USB केबल, TF कार्ड, FM रेडियो और ऑक्स केबल के ऑप्शन भी मिलते हैं। स्पीकर की सबसे खास बात इसकी ग्रिल में लगे डिस्को लाइट है। ये गाने की बीट्स के हिसाब से जलती है।
यूएंडआई फ्लेम ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1499 रुपए है। इसे देश के लीडिंग रिटेल स्टोर्स के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं। स्पीकर को ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।