दून-दिल्ली के सफर को सरल और रोमांचकारी बनाने का काम शुरू होने जा रहा है जानिए कैसे

दून-दिल्ली के सफर को सरल और रोमांचकारी बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के तीसरे पार्ट का काम अगले महीने से शुरू हो रहा है। यह काम आशारोड़ी चेकपोस्ट (देहरादून) से गणेशपुर गांव (यूपी) तक 19 किमी का है। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक गणेशपुर से डाटकाली तक 15.5 किमी एक्सप्रेस यूपी में आता है, जिसमें फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल चुकी है। एक सप्ताह के भीतर वन विभाग को पैसा जमा करने की तैयारी है। यहां पेड़ों के कटान के साथ एक्सप्रेस-वे का काम भी शुरू होगा। साढ़े तीन किमी डाटकाली से आशारोड़ी तक उत्तराखंड सरकार से भी फॉरेस्ट क्लीयरेंस आ चुकी थी। हालांकि इसमें पीआईएल दायर हुई है। इसलिए हाईकोर्ट के फैसले के बाद इस क्षेत्र में काम शुरू होगा।