गर्मी ने निकाले पसीने:तीखी धूप और हवा के थमने से हुई उमस, पसीनों में तरबतर हुए लोग; मौसम विभाग ने प्री मानसून बारिश होने की जताई है संभावना

पिछले दो दिनों से पलट रहा मौसम आगे भी ऐसा ही बने रहने की संभावना है। रात को आसमान में बादल छा गए, सुबह तेज धूप निकली। हवा के थमने से उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। हालांकि बादलों के छाए रहने से गर्मी तल्ख धूप से बचाव तो हुआ, लेकिन उमस से परेशान हो गए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्री मानसून बारिश होने की संभावना जताई है।
राजस्थान में आंधी व बरसात आज भी जारी रहने की संभावना है। इसमें कई जिलों में तूफानी हवा के साथ तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर कहा है कि प्रदेश में अगले तीन-चार दिन आंधी व बारिश हो सकती है।
यहां कल चल सकती है तेज हवा
15 जून को एक बार फिर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आएगी। वहीं, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में भी 15 व 16 जून के दौरान थंडरस्टॉर्म के साथ तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही व टोंक जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन या आकाशीय बिजली गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती है।
जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर व नागौर जिलों में कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की हवाओं संग धूल भरी आंधी चल सकती है। कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात भी हो सकती है।