हर साल ICC क्रिकेट टूर्नामेंट कराने पर रजामंदी के बदले IPL विंडो 75 दिन करवाई, अब दो टीमें ज्यादा और मैच भी ज्यादा होंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक में हर साल टूर्नामेंट कराने के प्रस्ताव पर साइन किए हैं। जबकि BCCI ने पहले ICC के हर साल टूर्नामेंट कराने का विरोध किया था। अब बोर्ड के बदले रुख को लेकर क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक बज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि IPL के लिए BCCI ने ICC के साथ डील की है।
दरअसल 1 जून को हुई ICC की बैठक में 2024 से 2031 तक हर साल ICC के बड़े टूर्नामेंट को सभी सदस्यों ने मंजूरी दी थी। इसके तहत इन आठ सालों में दो वनडे वर्ल्ड कप, चार टी-20 वर्ल्ड कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी को मंजूरी दी गई थी। जबकि BCCI की ओर से पहले इसका विरोध किया जा रहा था। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, ‘जीवन में कम चीजें ही ज्यादा होती है, इसलिए हमें इससे सावधान रहना होगा। फुटबॉल वर्ल्ड कप हर चार साल बाद होता है और आप इसके लिए फैन्स में पागलपन देख सकते हैं। अब ICC को फैसला करना है कि उसे क्या करना है। जब भी मुझे चर्चा करने का मौका मिलेगा, मैं अपना पक्ष रखूंगा।’
लेकिन हैरानी की बात ये है कि ICC की बैठक में हर साल टूर्नामेंट कराने के प्रस्ताव पर गांगुली ने ही साइन किए हैं।
अगले साल से IPL में 10 टीमें
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि IPL के लिए ज्यादा विंडो हासिल करने के बदले ही ICC के इस प्रस्ताव पर गांगुली ने साइन किए, क्योंकि गांगुली की नेतृत्व वाली BCCI ने अगले साल से IPL में दो अन्य टीमों को मंजूरी दी है। अभी IPL में आठ टीमें हैं और टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 52-54 दिन लगते हैं। दो टीमें बढ़ने से IPLके लिए करीब 75 दिन चाहिए। चूंकि IPL में तमाम देशों के खिलाड़ी खेलते हैं, इसलिए इस दौरान कोई भी बोर्ड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं कराते हैं। BCCI चाहता है कि ICC बढ़े दिनों के बीच कोई टूर्नामेंट न रखे। इसलिए ही ICC के हर साल टूर्नामेंट का विरोध करने की नीति को छोड़कर बोर्ड इस पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी हो गया।
IPL की दो नई टीमों के लिए टेंडर बचे हुए मैचों के बाद
IPL के लिए दो नई टीमों के लिए टेंडर की प्रक्रिया मई में होनी थी, लेकिन BCCI ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से इसे टाल दिया था। अब उम्मीद है कि IPL 14 के बचे हुए मैच खत्म होने के बाद BCCI इसकी घोषणा कर सकती है। BCCI की ओर से यूएई में बचे हुए मैचों को कराने की घोषणा की गई है। उम्मीद कि 19 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच बचे हुए मैच होंगे। हालांकि अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।