Mon. Nov 25th, 2024

यूरो कप में 2 चैंपियन आमने-सामने:फ्रांस और जर्मनी की टीम पहली बार ग्रुप स्टेज में भिड़ेंगी, जर्मन टीम के पास 2016 यूरो कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका

यूरो कप में ग्रुप F के दूसरे मुकाबले में फ्रांस और जर्मनी की टीम आमने-सामने होगी। यह मैच रात 12:30 बजे से म्यूनिख के फुटबॉल अरेना स्टेडियम में खेला जाएगा। फ्रांस की टीम 2 बार की यूरो कप चैंपियन है। टीम ने 1984 और 2000 में ये खिताब जीता था, वहीं जर्मनी ने 3 बार यूरो कप की ट्रॉफी जीती है। उन्होंने 1972, 1980 और 1996 में खिताब जीता था।

दोनों टीम 2016 यूरो कप के सेमीफाइनल में भी आमने-सामने आई थी। तब फ्रांस जर्मनी को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा था। इस मैच में फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन ने 2 गोल दागे थे। जर्मन टीम के पास इसका बदला लेने का मौका होगा। दोनों टीमें किसी मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) में पहली बार ग्रुप स्टेज में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी।

मेजर टूर्नामेंट में दोनों टीमों का एक जैसा रिकॉर्ड
मेजर टूर्नामेंट में फ्रांस और जर्मनी 5 बार भिड़ चुकी हैं। दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड बराबरी का है। फ्रांस और जर्मनी ने 2-2 मैच जीते हैं। जबकि, 1 मैच ड्रॉ रहा है। दोनों के बीच अब तक कुल 31 मैच हुए हैं। इसमें से जर्मनी ने 10 और फ्रांस ने 14 मैचों में जीत हासिल की। 7 मैच ड्रॉ रहे।

जर्मनी के होम ग्राउंड पर फ्रांस का शानदार रिकॉर्ड
यह मैच जर्मनी के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। म्यूनिख में फ्रांस जर्मनी के खिलाफ पिछले 5 मैचों में अजेय रही है। फ्रेंच टीम ने इसमें से 3 में जीत हासिल की और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों के बीच इस ग्राउंड पर पिछला मैच सितंबर 2018 में खेला गया था। यह मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था। जर्मनी ने अपने पिछले 5 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, 1 मैच में टीम को हार मिली। 1 मैच ड्रॉ रहा है। जबकि, फ्रांस ने अपने पिछले 5 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है। 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।

फ्रांस ने मेजर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीते
फ्रांस का यह 10वां यूरो कप टूर्नामेंट है। टीम लगातार 8वीं बार यूरो कप के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब हुई है। पिछली बार 1988 में टीम इस टूर्नामेंट के लिए नहीं क्वालिफाई कर पाई थी। 2014 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक कुल 3 मेजर टूर्नामेंट हुए हैं। इसमें फ्रेंच टीम ने मेजर टूर्नामेंट में 19 मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है। इसके बाद बेल्जियम का नंबर आता है। उन्होंने 3 टूर्नामेंट में 17 में से 13 मैच जीते। वहीं, जर्मनी ने 16 में से 10 मैचों में जीत हासिल की।

जर्मनी की टीम कभी ओपनिंग मैच नहीं हारी
फ्रांस टीम पिछले 61 सालों से यूरो कप में कभी भी ओपनिंग मैच नहीं हारी है। पिछली बार उन्हें 1960 में यूगोस्लाविया के खिलाफ 5-4 से हार का सामना करना पड़ा था। फ्रेंच टीम ने 1960 के बाद से 8 ओपनिंग मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 5 में जीत मिली और 3 मैच ड्रॉ रहे।

वहीं, जर्मनी की टीम अब तक कभी ओपनिंग मैच नहीं हारी है। टीम ने कुल 12 ओपनिंग मैच खेले हैं। इसमें से 7 में जीत मिली और 5 मैच ड्रॉ रहा। टीम 2004 यूरो कप के बाद से सभी ओपनिंग मैच जीती है। जर्मनी का यह 13वां यूरो कप टूर्नामेंट है, जो कि सभी टीमों में सबसे ज्यादा है। फ्रांस के खिलाफ उनका मैच टूर्नामेंट में उनका 50वां मैच भी होगा। जर्मन यूरो कप में इतने मैच खेलने वाली पहली टीम है।

फ्रांस टीम : फीफा रैंकिंग-2

  • फॉरवर्ड्स : विसम बेन येडर, करीम बेंजेमा, उस्मान डेम्बेले, ओलिवर गिरूड, एंटोनी ग्रिजमैन, कीलियन एमबाप्पे, मार्कस थुर्रम
  • मिडफील्डर्स : किंग्सले कोमान, एन’गोलो कान्ते, थॉमस लेमर, पॉल पोग्बा, एड्रियन रुबियोट, मौसा सिसोको, कोरेंतिन टॉलिसो।
  • डिफेंडर्स : लुकास डिग्ने, लियो डुबॉइस, लुकास हर्नांडेज, प्रेस्नेल किम्पेम्बे, जूल्स कौंडे, क्लेमेंट लेंगलेट, बेंजामिन पावर्ड, राफेल वरान, कर्ट जूमा।
  • गोलकीपर्स : ह्यूगो लोरिस, माइक मेगनन, स्टीव मंडंडा।
  • मैनेजर : दिदिएर डेसचैंप्स

जर्मनी टीम : फीफा रैंकिंग- 12

  • फॉरवर्ड्स : केविन वोलैंड, सर्ज ग्नैब्री, टीमो वर्नर, थॉमस मुलर
  • मिडफील्डर्स : जमाल मुसियाला, जोनास हॉफमैन, फ्लोरियन नुहॉस, काई हेवर्त्ज, लेरोय साने, लियोन गोरेत्जका, इकाय गुंडोगन, टोनी क्रूस, जोशुआ किमिच
  • डिफेंडर्स : रॉबिन गोसेंस, मार्सेल हाल्सटेनबर्ग, लुकास क्लोसटरमैन, निकलस सुले, आमरे कैन, मैथियास गिनटर, एंटोनियो रुडिगर, मैट हमेल्स, क्रिश्चियन गुंतर, रॉबिन कोच
  • गोलकीपर्स : केविन ट्रैप, बर्न्ड लेनो, मैनुअल नुएर
  • मैनेजर : जोआकिम लो

ग्रीजमैन का जर्मनी के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
फ्रांस के ग्रीजमैन ने जर्मनी के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 गोल दागे हैं। वहीं, जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नुएर मेजर टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले यूरोपीय गोलकीपर्स में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप और यूरो कप मिलाकर 27 मैच खेले हैं। इस मामले में स्पेन के पूर्व गोलकीपर इकर कैसिलास और इटली के जियानलुइगी बफन 31 मैचों के साथ पहले नंबर पर हैं।

दोनों टीमों के कोच बना सकते हैं नए रिकॉर्ड
फ्रांस के कोच दिदिएर डेसचैंप्स के पास इस साल यूरो कप में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर वे ट्रॉफी जीतते हैं, तो बतौर खिलाड़ी और कोच ऐसा करने वाले पहले शख्स होंगे। वहीं, जर्मनी के कोच जोआकिम लो का यह बतौर जर्मन कोच आखिरी टूर्नामेंट है। इसके बाद वे रिटायरमेंट लेंगे। उन्होंने जर्मनी के लिए यूरो कप में 18 मैचों में कोचिंग की है, जो की एक रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने जर्मन टीम को पिछले 6 में से 5 मेजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाया है। 2018 वर्ल्ड कप में ही बस जर्मनी ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *