Thu. Dec 5th, 2024

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावों की अधिसूचना जारी, तीन जुलाई को वोटिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावों की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी. कार्यक्रम के अनुसार तीन जुलाई को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष विभिन्न जिलों की जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से चुने जाते हैं.

अधिसूचना के मुताबिक 26 जून को नामांकन होगा, इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 जून है. मतदान तीन जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. इसके बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मत डाले गए थे. पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था.

राजनीतिक दलों के लिए नाक का सवाल

राज्‍य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत सदस्य के करीब सात लाख 32 हजार, ग्राम पंचायत प्रधान के 58,176, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,852 और जिला पंचायत सदस्य के 3,050 पदों के लिए मत डाले गये थे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर कब्जा करना चाहती हैं. समाजवादी पार्टी ने तो एक तिहाई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का भी एलान कर दिया है. वहीं बीजेपी भी कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *