Thu. May 22nd, 2025

गद्दारी वाले बयान पर कांग्रेस में गदर:भाकर और पारीक बोले- 3 साल में तीन-तीन पार्टियां बदलीं, वे आज कांग्रेस के लिए लाठियां खाने वालों को किसके कहने पर गद्दार कह रहे हैं?

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव के पायलट समर्थक विधायकों को गद्दार कहने पर बवाल हो गया है। पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर और राकेश पारीक ने संदीप यादव और साथी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने तीन साल में तीन-तीन पार्टियां बदलीं वे आज कांग्रेस के लिए लाठियां खाने वालों को गद्दार कह रहे हैं। इन्होंने कांग्रेस के लिए जीवन खपाने वाले हमारे दिवंगत नेता राजेश पायलट, शीशराम ओला, परसराम मदेरणा, नाथूराम मिर्धा की विरासत को गाली दी है। बसपा से आए विधायक किसके कहने पर ऐसे बयान दे रहे हैं? ये कांग्रेस अध्यक्ष की बनाई कमेटी पर सवाल उठा रहे हैं।

भाकर ने कहा, ‘कौन किसके साथ खड़ा है, ये वक्त बताएगा। हम 18 विधायक भी चले जाएंगे तो सचिन पायलट के जनाधार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बसपा से आए लोग हमें खुद्दारी और गद्दारी के बारे में बता रहे हैं। वे सरकार बचाने की बात कर रहे हैं, जिन लोगों को सत्ता में रहने की आदत है, वे आए हैं। कांग्रेस की 100 सीटें आईं, इसलिए आए, भाजपा की 100 सीटें होती तो वहां चिपक जाते। सोनिया की कमेटी पर वे सवाल उठा रहे हैं। बसपा से आने वाले छहों को मंत्री बना दीजिए, लेकिन उस कांग्रेस कार्यकर्ता-नेता को नजरअंदाज नहीं कर सकते जिसने लाठियां खाईं।’

संदीप यादव बताएं अगले चुनाव में अगर कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो वे झोली झंडा लेकर कहां जाएंगे?
भाकर ने कहा कि अगले चुनाव में जब कांग्रेस टिकट नहीं देगी तो संदीप यादव झोली झंडा लेकर कहां जाएंगे? वसुंधरा राजे ने संदीप यादव को युवा बोर्ड का सदस्य बनाया। हो सकता है, राजे के कहने पर बयान दिया हो। हम तो कह रहे हैं कि 6 बसपा वाले कुर्बानी देकर आए हैं, उन्हें मंत्री बना दीजिए।

सोलंकी ने सोच समझकर बोला है, मेरी भी जासूसी हो रही है
विधायकों के फोन टैपिंग और जासूसी के आरोपों पर मुकेश भाकर ने कहा कि वेदप्रकाश सोलंकी ने सोच समझकर बोला है। कई विधायकों ने शिकायत की है। मेरी खुद की जासूसी हो रही थी। मेरे घर के आसपास कुछ लोग खड़े थे, मैंने उनसे पूछा तो बोले कि ड्यूटी लगी है। अब भी कई बार घर के बाहर लोग घूमते हैं। जो मुझे लोग मिले वे संदिग्ध थे, पूछा तो बोले कि हम ड्यूटी कर रहे हैं।

मेरे क्षेत्र में आरएसएस के लोगों के काम हो रहे, सरकार ने हमें परेशान करने के लिए अफसरों से कह रखा है
मुकेश भाकर ने कहा- हमारे विधायकों की सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारे लिए दिन निकालना मुश्किल हो रहा है। अफसर सुन नहीं रहे। मेरा खुद करा नागौर कलेक्टर, एसपी फोन नहीं उठाते। मैसेज तक का जवाब नहीं देते। सरकार ने खुला तय कर रखा है कि हमें परेशान करना है। अफसरों को हमारे विधायकों को परेशान करने के आदेश दे रखे हैं। मेरी विधानसभा में आरएसएस के लोगों के काम हो रहे हैं। नागौर एसपी ने मुझसे कहा कि आपके यहां कुछ भी करने से पहले हमें ऊपर से आदेश लेने पड़ते हैंं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *