Tue. Apr 29th, 2025

अजमेर डिस्कॉम का अभियान:1861 बिजली चोर पकडे़, 3 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना; 573 अफसरों ने की 3935​​​​​​​ परिसरों की जांच

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन में 1861 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। निगम के 573 अफसरों ने चोरियां पकड़ी और 3.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। डिस्कॉम ने अपने सभी 12 वृत्तों में छापेमार कार्यवाही कर बिजली चोरी व अनियमितताओं के मामलें दर्ज किए।

प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने बिजली चोरों के विरुद्ध विशेष ऑपरेशन का आगाज 15 जून को डिस्कॉम के क्षेत्राधीन सभी 11 जिलों में किया। इस विशेष ऑपरेशन के तहत डिस्कॉम ने अब तक बिजली चोरों पर 3.20 करोड़ रुपयों का निर्धारण किया है। डिस्कॉम के 573 अफसरों ने 3935 परिसरों की जांच की। जांच में 1660 परिसरों में बिजली चोरी के तथा 201 परिसरों में विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विद्युत छीजत में कमी आएगी। निगम ने इस वित्तीय वर्ष में विद्युत छीजत को 11 प्रतिशत से भी कम लाने का लक्ष्य लिया है, इसके तहत ज्यादा छीजत वाले 5 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

कहां कितनी कार्रवाई और किया जुर्माना

  • अजमेर सिटी सर्किल ने 53 बिजली चोरों पर 7.95 लाख
  • भीलवाड़ा सर्किल ने 145 बिजली चोरों पर 18.88 लाख
  • नागौर सर्किल ने 362 बिजली चोरों पर 63.72 लाख
  • झुंझुनू सर्किल ने 232 बिजली चोरों पर 43.43 लाख
  • सीकर सर्किल ने 163 बिजली चोरों पर 41.39 लाख
  • बांसवाड़ा सर्किल ने 77 बिजली चोरों पर 07.24 लाख
  • चित्तौड़गढ़ ने 230 बिजली चोरों पर 37.26 लाख
  • डूंगरपुर ने 40 बिजली चोरों पर 4.23 लाख
  • एम एंड पी विंग ने 46 बिजली चोरों पर 19.34 लाख
  • आई एंड एस विंग ने 4 बिजली चोरों पर 0.73 लाख
  • विजिलेंस विंग ने 274 बिजली चोरों पर 48.51 लाख
  • प्रोजेक्ट विंग ने 34 बिजली चोरों पर 6.02 लाख रुपए
  • डिस्कॉम की टीम ने 201 जगह बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े जिनमें 21.54 लाख रुपयों का जुर्माना लगा कर कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *