Tue. Apr 29th, 2025

राजस्थान कांग्रेस में कलह:मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ को डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी

प्रदेश में सियासी घमासान शांत करने की कवायद शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने दो दिन पहले सीएम गहलोत से बात की है और मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ भी सक्रिय हो गए हैं। पायलट के दिल्ली जाने उनकी कमलनाथ से फोन पर बात भी हुई थी।

पी चिदंबरम, भंवर जितेंद्र सहित कांग्रेस के कई केंद्रीय नेता भी पायलट का समर्थन कर चुके हैं। ऐसे संकेत हैं कि जल्द कैबिनेट विस्तार व संगठन स्तर कुछ अहम नियुक्तियां हो सकती हैंै। गहलोत कह चुके हैं कि उन्हें डॉक्टरों ने 2 माह तक मिलने-जुलने से मना किया है।

कमलनाथ के करीबी नेता ने कहा-पार्टी में सेकेंड लाइन लीडरशिप रखना जरूरी-

कमलनाथ के करीबी व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पार्टी में सेकेंड लाइन लीडरशिप की वकालत की है। कहा कि सचिन पायलट योग्य हैं। उनकी क्षमता व लोकप्रियता का पार्टी को इस्तेमाल करना चाहिए।

पार्टी के लिए पायलट जरूरी हैं…क्योंकि अगले साल कई राज्यों में चुनाव होने हैं-

दरअसल अगले साल पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और इन जगहों पर कांग्रेस को पायलट की जरूरत भी है। इन राज्याें में कांग्रेस पायलट उपयाेग भी करना चाह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *