Tue. Apr 29th, 2025

सियासी सेंधमारी‌? सीएम क्वारेंटाइन, सचिन उनके गुट के विधायकों से मिले, काफिले के साथ ताबड़तोड़ दौरों के लिए निकले

राजनीति में कभी भी कुछ भी बेवजह नहीं होता। यही वजह है कि रविवार को जब पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कठूमर में विधायक बाबूलाल बैरवा और राजगढ़ में विधायक जौहरीलाल मीणा से उनके घर पर जाकर मिले तो सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं। क्योंकि ये दोनों ही विधायक गहलोत खेमे के हैं और इस वक्त सीएम अशोक गहलोत पोस्ट काेविड के चलते 2 महीने के लिए क्वारेंटाइन हैं।

 

 अलवर में जौहरी लाल मीणा से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट।
अलवर में जौहरी लाल मीणा से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट।

 

पायलट रविवार को कारों के काफिले के साथ कठूमर और खेरली के दौरे पर पहुंचे। घाटगेट, कानोता, बस्सी, पालड़ी मीणा, भंडाना, जटवाड़ा व दौसा में पायलट समर्थक बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए जुटे। इनमें विधायक जीआर खटाणा, मुरारीलाल मीणा और अमर सिंह जाटव ने भी सचिन पायलट का स्वागत किया। दौसा होते हुए पायलट पहले कठूमर में विधायक बाबूलाल बैरवा के आवास पहुंचे। बैरवा पिछले सियासी संकट के दौरान गहलोत के खेमे में थे। मगर विधानसभा सत्र के दौरान बैरवा ने सरकार को लेकर नारागजी जाहिर की थी।

विधायक जौहरी लाल मीणा की पत्नी को श्रद्धांजलि दी

फिर सचिन दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीधे राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के पिनान स्थित घर पहुंचे। विधायक जौहरी लाल मीणा की पत्नी पांची देवी का 2 दिन पहले ही निधन हुआ था। इस कारण वे जौहरी लाल मीणा के आवास पर उनके परिवार का ढांढस बंधाने और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

अपनों में ही खींचतान चल रही

गहलाेत खेमा पायलट कैंप में लगातार सेंधमारी की काेशिश में जुटा है। भंवरलाल शर्मा गहलाेत के पक्ष में खुलकर बाेल चुके हैं। जबकि पायलट कैंप भी संख्या बल काे बढ़ाने की जुगत में लगा हुआ है। सियासी संकट के दाैरान प्रशांत बैरवा गहलाेत खेमे में थे, लेकिन किसान बिल के विराेध में पायलट की ओर से की गई रैली में प्रशांत बैरवा पायलट के साथ चाकसू में मंच शेयर कर चुके हैं। जबकि इंदिरा मीणा कैबिनेट विस्तार काे लेकर पायलट के पक्ष में बाेल चुकी हैंै।

उधर, 13 निर्दलीय विधायकों ने तोड़ी चुप्पी; कहा- हम हर तरह से सीएम गहलोत के साथ

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थकों की बयानबाजी के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खेमा जवाब में एक-एक अपने पत्ते खोल रहा है। वैक्सीन को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा, राजस्थान सरकार ने कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया है। हम सभी 13 निर्दलीय विधायक कोविड ही नहीं हर तरह से सीएम गहलोत के साथ हैं। गौरतलब है कि 23 जून को सभी निर्दलीय विधायक और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायक गहलोत के समर्थन में बैठक करने जा रहे हैं। गौड़ के बयान को इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। एक सप्ताह से चल रहे सियासी टकराव के बीच पहली बार किसी निर्दलीय विधायक ने गहलोत का समर्थन किया है।

आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग ने कोरोना पर सीएम की तारीफ की

वीसी में स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को आरएलडी विधायक के तौर पर बोलने का मौका दिया। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने उन्हें आरएलडी विधायक कहकर संबोधित किया। मंत्री गर्ग ने भी आरएलडी प्रतिनिधि के तौर पर खुद का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री की कोरोना मैनेजमेंट के लिए तारीफ की।

सीपीएम विधायक भी बोले, सीएम ने रात 2-2 बजे तक वीसी ली है

सीपीएम के विधायक बलवान पूनियां ने भी इस वीसी में गहलोत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में जिसने काम किया उसके लिए उसे जनता ने भी देखा है। बलवान ने गहलोत से कहा कि कोरोना होने के बावजूद आपने रात के 2-2 बजे तक वीसी ली, इसके लिए आपको धन्यवाद।

यहां भी घमासान; पूनियां बोले- बीजेपी किसी व्यक्ति विशेष के पीछे नहीं चलती

मेवाड़ दाैर पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक बार फिर इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। पूनिया ने कहा कि हमारी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष या खानदान के पीछे नहीं चलती। हमारी पार्टी में पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है नेता कौन होगा और किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया में अभी काफी वक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *