Tue. Apr 29th, 2025

बाड़मेर-जालोर में अटका मानसून:जोधपुर में झमाझम बारिश की उम्मीद जगा हवा के साथ बिखर गए काले घने बादल

जोधपुर शहर में सोमवार सुबह छाए घने बादलों ने झमाझम बारिश की जोरदार उम्मीद अवश्य जगाई, लेकिन हल्की बारिश के बाद तेज हवा के साथ बादल बिखर गए। हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत अवश्य मिली, लेकिन उमस अभी तक सता रही है। संभाग के बाड़मेर व जालोर तक पहुंच चुका मानसून ठिठक गया है। उसे आगे बढ़ने लायक माकूल परिस्थितियां नहीं मिल रही है।

जोधपुर में आज सुबह छह बजे आसमान में छाए काले घने बादलों से उम्मीद बंधी कि आज जोधपुर में प्री मानसून की झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। सुबह छह बजे कुछ क्षेत्रों में बारिश भी शुरू हो गई। वहीं कुछ क्षेत्र में पौने सात बजे बारिश शुरू हुई। बारिश जमकर बरसती उससे पहले चली हवा के साथ बादल बिखर गए। इसके साथ ही अच्छी बारिश की उम्मीदें भी धराशायी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह 1.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में इससे अधिक बारिश हुई। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में हुई तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी बहना शुरू हो गया।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक बादलों की आवाजीही बनी रहेगी। इसके बाद मौसम एक बार फिर साफ हो जाएगा। कहने को तो मानसून जोधपुर संभाग के बाड़मेर व जालोर के रास्ते प्रवेश कर चुका है। लेकिन इसे आगे बढ़ने के लायक अनुकूल परिस्थितियां नहीं मिल पा रही है। ऐसे में मानसून के कदम वहीं पर अटक गए है। मौसम विभाग के अनुसार यदि कोई सिस्टम विकसित होता है तो मानसून तेजी से आगे बढ़ता हुआ जोधपुर पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *