Wed. Apr 30th, 2025

हफ्ते भर पहले ही चीफ जस्टिस ने ली है शपथ, अब इलाहाबाद HC के नए चीफ जस्टिस की तलाश शुरू, जानें वजह

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस के लिए नामों की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि मौजूदा चीफ जस्टिस संजय यादव को शपथ लिए हुए अभी सिर्फ हफ्ते भर का ही वक़्त बीता है, लेकिन इसके बावजूद पांच दिनों बाद अगले चीफ जस्टिस का कार्यकाल शुरू हो जाएगा. दरअसल, मौजूदा चीफ जस्टिस संजय यादव का कार्यकाल सिर्फ तेरह दिनों का ही था. निर्धारित उम्र पूरी हो जाने की वजह से वह 25 जून को ही रिटायर हो जाएंगे. ऐसे में उन्होंने जिस दिन राजभवन में शपथ ली थी, उसी दिन से नये चीफ जस्टिस की तलाश भी शुरू कर दी गई थी.

हालांकि सिर्फ पांच दिन का वक़्त बचा होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम अभी तक किसी भी नाम को तय नहीं कर सकी है, ऐसे में ज़्यादा उम्मीद यही है कि 25 जून को जस्टिस संजय यादव के रिटायरमेंट के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर मोस्ट जज को एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर कामकाज सौंपा जा सकता है. इसके बाद कोलेजियम और केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति भवन से किसी नये चीफ जस्टिस के नाम का एलान किया जाएगा.

जस्टिस संजय यादव ने 13 जून को ही राजभवन में शपथ ली थी

जस्टिस संजय यादव ने 13 जून को ही राजभवन में शपथ ली थी. हालांकि इससे पहले वह कुछ दिनों तक एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर भी हाईकोर्ट के मुखिया बने रहे. जस्टिस संजय यादव मध्य प्रदेश से ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आए थे. अपने 13 दिनों के छोटे से कार्यकाल में उन्होंने ऑनलाइन के साथ ही फिजिकल तौर पर भी मुकदमों के दाखिले की अनुमति देकर यहां के वकीलों का दिल जीत लिया है

अगर जस्टिस संजय यादव के रिटायरमेंट से पहले स्थाई तौर पर किसी के नाम का एलान नहीं होता है तो इलाहाबाद हाईकोर्ट के मौजूदा जजों में सबसे सीनियर जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी को एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यभार सौंपा जा सकता है. उनका कार्यकाल अभी करीब पंद्रह महीनों का बचा हुआ है. साल 2007 में सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट के जज बने जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी 2019 में ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आए थे. मौजूदा चीफ जस्टिस संजय यादव सबसे कम समय के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *