Mon. Apr 28th, 2025

WTC फाइनल में चौथे दिन का मौसम अपडेट:साउथैम्पटन में स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे हो रही है भारी बारिश; चौथे दिन के खेल पर संशय

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन सोमवार का खेल भारी बारिश के कारण नहीं होने की संभावना है। साउथैम्पटन में स्थानीय समयनुसार सुबह 7 बजे( भारत में सुबह के 11.30 बजे)से भारी बारिश हो रही है। वहीं यह संभावना है कि बारिश स्थानीय समयनुसार शाम चार बजे( भारत में सुबह के 11.30 बजे) तक होगी। यानी आज के मैच हो पाने को लेकर संशय है। भारतीय समयनुसार मैच दोपहर तीन बजे मैच शुरू होता है और रात करीब 11 बजे तक चलता है। वहीं साउथैम्पटन में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे तक बारिश होने की संभावना है। ऐसे में चौथे दिन के मैच को लेकर संशय है ।

इससे पहले तीसरे दिन बारिश की वजह से आधे घंटे देरी से शुरू हुए मैच में भारत ने पहली पारी में 162 रन से स्कोर बढ़ाकर 217 कर लिए। तीसरे दिन भी खराब रोशनी की वजह से मैच को आधे घंटे पहले खत्म कर दिया गया। वहीं पहले दिन बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका था। दूसरे दिन टॉस हुए थे।

रिजर्व डे का हो सकता है इस्तेमाल
WTC फाइनल में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला दिन धुलने के बाद यदि 4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।

कोहली और रहाणे फिफ्टी से चूके

भारतीय टीम ने तीसरे दिन 3 विकेट गंवाकर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद टीम ने 71 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। कप्तान विराट कोहली ने 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28, रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन बनाए।

जेमिसन ने 5वीं बार 5 विकेट झटके
न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर काइल जेमिसन ने टेस्ट करियर में 5वीं बार 5 विकेट झटके। उन्होंने रोहित, विराट, ऋषभ पंत, ईशांत और बुमराह को शिकार बनाया। जबकि नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए। टीम साउदी को एक सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *