पंजाब कांग्रेस में झगड़े पर बोले सिद्धू- मतभेद न हों तो लोकतंत्र कैसा, सोनिया-राहुल मेरे बॉस
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में झगड़ा सुलझाने की कवायद जारी है. इस भी झगड़े को लेकर आज पार्टी के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बातचीत की नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि विचारधाराओं में मतभेद होता है. और मतभेद न हों तो लोकतंत्र कैसा. नवजोत सिंह सिद्धू ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मेरे बॉस हैं.
यहां सवाल किसी पद का नहीं है- नवजोत सिंह सिद्धू
पंजाब को सिर्फ दो परिवार चला रहे- नवजोत सिंह सिद्धू
सिद्धू ने आगे कहा, ”जिस परिवार में कोई कमाने वाला ही नहीं है, उसपर सरकार कोई तरस नहीं खा रही और जिसके पास करोड़ों रुपए की जमीन है, पद हैं, उसे नौकरी दे रहे हैं. ऐसा करना संविधान के खिलाफ है.” उन्होंने कहा, ”सरकार जनता के पैसों से चलती है. लेकिन सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों के बेटों को नौकरी दे रही है.”