Fri. Nov 1st, 2024

ग्वालियर से पहले अपना नाम बदले कांग्रेस,कांग्रेस की शक्ल है ‘नामदारों’ की और बीजेपी की शक्ल है ‘कामदारों’ की : सिंधिया

ग्वालियर। कांग्रेस लगातार ग्वालियर का नाम बदलने की बात कर रही हैं। इसके बाद से ही सियासत तेज होती जा रही हैं। राज्यसभा सदस्‍य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी को और कुछ नहीं दिख रहा है। अगर कांग्रेस को नाम बदलने में इतनी दिलचस्पी है तो सबसे पहले उन्हें अपना नाम बदलना होगा, ताकि वह दिल में जगह बना सकें। पार्टी को इस समय कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। जब देश में महामारी आई, तो नेता बंद कमरे में बयानबाजी कर रहे थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी कांग्रेस लगातार राजनीति कर रही है। पहले पार्टी ने वैक्सीन को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए। अब कांग्रेस खुद टीका लगवाने के लिए इधर-उधर दौड़ रही है। उन्हें इस सकंट में राजनीति करने के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शक्ल है ‘नामदारों’ की और बीजेपी की शक्ल है ‘कामदारों’ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *